November 21, 2024

यातायात जागरूकता लाने पुलिस का सजग कोरबा अभियान जारी

0 यातायात नियमों का पालन करने दी जा रही है समझाइस
पाली। यातायात जागरूकता के अभाव और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने कोरबा पुलिस ने सजग कोरबा अभियान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में शुरू किया है, जिसके तहत जिले के साथी थाना और चौकी क्षेत्रों में यातायात संबंधित जागरूकता लाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पाली में सजग कोरबा अभियान चलाया गया। सबसे पहले क्षेत्र के सरपंच और यातायात मित्रों की बैठक पाली थाने में आयोजित की गई और पंचायत स्तर तक जागरूकता लाने सरपंचों को यातायात संबधित जानकारी दी गई। इसके बाद नेशनल हाईवे सहित क्षेत्र के सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधित जानकारी और समझाइश दी गई की अगर वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी, अभियान के दौरान पाली में उपस्थित रहे कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया की कोरबा पुलिस का सजग कोरबा अभियान आमजन के जीवन को बचाने के लिए चलाया जा रहा है इसलिए सभी यातायात नियमों का पालन कर पुलिस के इस अभियान का सहयोग करें। क्योंकि इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों का जीवन सुरक्षित होगा और सड़क दुर्घटना इससे कम होगा, वही इस अभियान का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने सराहना की है।

0 वाहन चलाते समय इन चीजों का रखे ध्यान
शराब पीकर वाहन ना चलाएं, सही साइड में वाहन चलाएं, बाइक में तीन सवारी ना बैठे, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें, हेलमेट लगाकर सफर करें, तेज गति वाहन ना चलाएं, गति सीमा का ध्यान रखें, तेज आवाज वाले हॉर्न व वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। इस अभियान में प्रमुख रूप से कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी चमन सिन्हा, डाक्टर जयंत भगत, थाना स्टाप, यातायात पुलिस सहित क्षेत्र के सरपंच गण और यातायात मित्र उपस्थित थे।

Spread the word