December 23, 2024

सीएसईबी कॉलोनी के पानी टंकी चौराहा के पास हुआ हादसा

कोरबा। शहर के वीआईपी रोड पर शनिवार रात करीब 11:45 बजे सीएसईबी कॉलोनी के पानी टंकी चौराहा पार होते समय तेज रफ्तार ई-बाइक कार से टकरा गई।
घटना में ई-बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के टीम मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ई- बाइक सीजी- 12-बीएल- 6320 सवार तीन युवक चौराहे पर बिना रुके तेजरफ्तार से पार हो रहे थे। इस दौरान बुधवारी से आईटीआई चौक की ओर कार सीजी-12-बीएफ-3234 जा रही थी। ई-बाइक सीधे कार के साइड से टकराई, जिसे ई-बाइक सवार तीन युवक सडक़ पर फेंकाकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Spread the word