April 11, 2025

भक्ति की शक्ति, कील की सैय्या पर लेटकर भक्ति

हरदीबाजार। चैत्र नवरात्रि पर्व पर ग्राम पंचायत नेवसा में छोटेलाल चौहान की धर्मपत्नी ईश्वरी चौहान ने किले की नोक पर लेटकर माता की भक्ति में लीन है। ज्योति प्रज्वलित करने के साथ ईश्वरी 9 दिनों तक माता की सेवा में लगी हुई है। जिसके दर्शन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु गण पहुंच रहे हैं। ईश्वरी ने बताया कि शुरू से वह माता की भक्ति में लगी रहती है, इस नवरात्रि पर उसे सपना एक देवी के दर्शन हुए। जिसके बाद कीले की नोक पर लेट कर माता की सेवा करने में लगी हुई है। पति छोटे लाल चौहान भी नवरात्रि में नौ दिन तक माता की सेवा में लगे हुए हैं। रोजाना जस गीत जगराता के साथ माता के भजन पूजन किया जा रहा है।

Spread the word