January 11, 2025

मां मड़वारानी मंदिर पहाड़ ऊपर से निकली ज्योति कलश विसर्जन यात्रा

बरपाली। नवरात्रि पर्व की अंतिम दिवस पहाड़ ऊपर स्थित मां मड़वारानी मंदिर में बुधवार को नवमी पूजा की गई। पहाड़ ऊपर मंदिर में प्रज्जवलित कराए गए सैकड़ों मनोकामनाएं ज्योति कलश व जवारा का बड़े ही उत्साह व आस्था के साथ हसदेव नदी झीका एवं कोरबा चांपा रोड सोन नदी तक विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व समिति के कार्यकर्ता शामिल रहे। नवरात्रि पर्व शांति रूप से संपन्न होने पर सेवा समिति झीका महोरा, कलमी पेड़ एवं मां मड़वारानी जन कल्याण समिति ने आभार व्यक्त किया। अंतिम दिवस पर भी मां मड़वारानी मंदिर में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही।

Spread the word