December 23, 2024

मुनगाडीह पाली ,बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्यमार्ग की सड़कों पर गड्ढे होने से आय दिन लगता है जाम

हिमांशु डिक्सेना / .पाली। -::

बिलासपुर अम्बिकापुर मार्ग पाली मुनगाडीह के पास रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने आय दिन यहां पर दुर्घटना होते रहती है जिसकी वजह से बड़ी गाड़ियों जैसे ट्रेलर, ट्रक, मेटाडोर का जाम लग जाता है जिसकी वजह से बस तथा छोटी गाड़ियों को आने आने जिसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जबकि यह मुख्य मार्ग जाम होने की वजह से इस रोड पर बड़े जनप्रतिनिधियों एवं बड़े अधिकारियों का आनाजाना लगा रहता है लेकिन इन सबके बावजूद भी इस तरह की सड़कों की अनदेखी करना बहुत ही निंदनीय है। पाली मुनगाडीह की सड़कों की ही तरह कटघोरा मुख्यमार्ग की स्थिति भी स्क़ब्से ज्यादा खराब है। लेकिन न जाने प्रशासन की नींद कब खुलेगो यह तो वक्त ही बताएगा……

Spread the word