December 23, 2024

कटघोरा से सुतर्रा बाई पास बना है चुनावी रोड जिसका चुनाव से पहले हुआ बन्दरबाट

कटघोरा – आशुतोष शर्मा

कटघोरा से सुतर्रा बाई पास रोड इतनी जर्जर है जो की चुनाव से पहले ही हुई बर्बाद जिससे गाड़ियों का चलना बहुत ही ज्यादा दुर्भर जबकि इस रोड को बने 3 माह भी नहीं हुए है और इस 3 माह के भीतर ही सड़क की दुर्दशा हो गई है जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा है ना जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है ना ही कोई अधिकारी ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया निर्माण कार्य कराया गया.

Spread the word