January 11, 2025

बैंक गई वृद्धा भटकी, डायल 112 ने दिया मानवता का परिचय

कोरबा। पाली ब्लाक के अंतर्गत सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र सपलवा की 84 वर्ष की बुजुर्ग महिला फटकिंन बाई घर से बिना बताए पाली ग्रामीण बैंक पैसा निकालने आई थी। घर वाले सभी परिजन महुआ बीनने जंगल निकल गए थे। बुजुर्ग महिला ने अपने बैंक खाता लेकर उस क्षेत्र में चल रहे बस में बैठ गई। उस रोड में खाली एक ही बस चलती है । पाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में सपलवा ग्राम पंचायत है। जिसके कारण वह वापस नहीं जा पाई और भटक रही थी। 17 तारीख को रामनवमी अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी थी। बैंक बंद होने से दूर से आए बुजुर्ग महिला भूखे प्यासे भीड़ में भटक रही थी। भटकते हुए फारेस्ट कालोनी पाली भीम पटेल के घर के पास पहुंची। भीम पटेल ने डायल 112 को सूचना दिया कि एक बुजुर्ग महिला यहां अकेले बैठी है और उम्र दराज होने के वजह से वह ना सुन पा रही थी ना बोल पा रही थी। डायल 112 आरक्षक पंचू राम सिदार, चालक क्षितिज शर्मा वहां पहुंचे। नाम पता पूछने पर कोई जवाब नही मिला जिस पर बुजुर्ग महिला के पास जो थैला रखा था उसको चेक किया गया, जिसमें उसका आधार कार्ड और ग्रामीण बैंक का पासबुक मिला। आधार कार्ड के माध्यम से बुजुर्ग महिला का नाम पता मिला। डायल 112 ने पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को सूचना दे अवगत कराया। वृद्ध महिला को भोजन कराकर उसके गांव दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सपलवा पहुंचाया गया। परिजनों ने बताया कि हम लोग महुआ बीनने जंगल पहाड़ी तरफ निकाल गए थे। वापसी घर आने पर सोचे कि किसी रिश्तेदार या परिचित के घर गई होगी। या मेरे छोटे भाई के साथ बैंक जाने वाली थी तो उसी के साथ पाली ग्रामीण बैंक गई होगी और रात होने के कारण भाई के यहाँ रुक गई होगी। रात्रि में सकुशल बुजुर्ग महिला को उसके घर छोड़ा और डायल 112 के टीम की सराहना करते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों ने आभार जताया।

Spread the word