November 7, 2024

अब लाइन लगकर टिकट लेने से ट्रेन यात्रियों को मिला छुटकारा

0 मोबाइल से ही करा रहे हैं टिकट बुक, मिल रहा बेहतर रिस्पांस
कोरबा। रेल टिकट के लिए स्टेशन की बुकिंग विंडो के सामने कतार में खड़े होकर टिकट लेने की मजबूरी रेल प्रशासन ने समाप्त कर दी है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने देश भर में रेल यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के इस्तेमाल के मामले में भी बिलासपुर जोन भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इस क्रम में ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा के बाद मोबाइल ऐप द्वारा जनरल टिकट खरीदने की सुविधा यात्रियों को दी गई है। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकर टिकट काउंटर के सामने लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की जरूरत अब नहीं है। रेल प्रशासन का दावा है कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिनों-दिन इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यात्री अपने मोबाइल पर यूटीएस ऐप को डाउनलोड कर घर बैठे आसानी के साथ त्वरित अनारक्षित टिकट बुकिंग और सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफार्म टिकट भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके दायरे को बढ़ाकर 25 किलोमीटर भी कर दिया गया है। यानी यात्रीगण स्टेशन से 25 किमी की दूरी से भी इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं।

Spread the word