January 11, 2025

कथित भाजपा नेता ने ब्लड बैंक कर्मी को जड़ा तमाचा


0 पीडि़त कर्मी ने सिविल लाइन थाना रामपुर में की लिखित शिकाय
कोरबा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही कथित भाजपा नेता की गुंडागर्दी शुरु हो गई है। सत्ता के नशे में चूर कथित भाजपा नेता ने ब्लड बैंक के कर्मी से मारपीट की है। घटना ब्लड बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
 निहारिका क्षेत्र स्थित बिलासा ब्लड बैंक में शुक्रवार देर रात एक कथित भाजपा नेता ने यहां के कर्मचारी के साथ मारपीट को अंजाम दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है।इस संबंध में पीडि़त कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है। कर्मचारी लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी पर था कि यहां पहुंचे बृजेश यादव ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करते हुए हाथ झापड़ से मारपीट किया है।लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल के बताए अनुसार ब्लड बैंक में एक व्यक्ति ब्लड लेने के लिए पहुंचा था लेकिन उसे ब्लड देने के एवज में रक्त लेने की आवश्यकता थी। इस पर कथित भाजपा नेता के द्वारा शराब के नशे में उसका ब्लड लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और इससे मना करने पर विवाद करते हुए मारपीट किया है। उक्त बृजेश यादव भाजपा संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है। साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं के आयोजन में भी वह सक्रिय रहता है।

Spread the word