January 11, 2025

भीषण गर्मी के चलते 22 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

कोरबा। अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज की चुभती किरणों से स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। बीच-बीच में मौसम भी बदल रहा है, जिसके कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए पालक शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग कर रहे थे। इस संदर्भ में रविवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी करते हुए बच्चों को खुशखबरी दी है। इससे पालकों को राहत मिली है।
आदेश के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रभाव कल सोमवार अर्थात 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 जून तक रहेगा। यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। हालांकि इस आदेश के तहत शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं होगा। ऑफिस कार्य हेतु वे स्कूल जाना जारी रखेंगे। इससे स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रभाव को सुनिश्चित किया जाएगा।

Spread the word