November 24, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम

0 सेजेसे बिंझरा व हाईस्कूल स्याहीमुड़ी में हुई प्रतियोगिताएं
कोरबा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, पुरुष, महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली, दीवारों पर नारा लेखन तथा स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिंझरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नारा लेखन और घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत पाली के जोरहाडबरी ग्राम पंचायत में ग्रामीण महिला-पुरुषों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। ग्राम पंचायत भैसमा में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया।

बीते दिवस शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. फरहाना अली के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार मतदाताओं को शत-प्रतिशत मताधिकार के लिए प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से 24 अप्रैल तक स्वीप मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विद्यालय में क्विज, रंगोली, पोस्टर, मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध स्लोगन प्रतियोगिता की जा रही है। मतदान आवश्यक है एवं स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान करना है जैसे विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

स्वीप प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, पर हमें मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए, किसी भी प्रकार की भ्रामक स्थिति, भय एवं लालसा से बचकर मतदान करनी चाहिए। प्रभा साव ने कहा कि आओ सब मिलकर गाएं, वोट देने जरूर जायें नारे के साथ स्लोगन नारा प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान पर कुमारी गरिमा, द्वितीय स्थान पर नितिन व कुमारी आरती तथा तृतीय स्थान कुमारी अंजनी व पीयूष ने प्राप्त किया।

Spread the word