January 10, 2025

सराईसिंगार खनिज बेरियर के पास भारी वाहनों का जाम, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
सराईसिंगार खनिज बेरियर के पास भारी वाहनों का जाम लग रहा है। इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ज्ञात हो कि इस खनिज बेरियर में कोयला लोड भारी वाहनों का वजन नहीं होता। केवल ड्राइवरों को पर्ची में सील लगाकर दे दिया जाता है। इसी कारण यहां हमेशा भारी वाहनों का जाम लगा रहता है।
वहीं बेरियर के सामने पेट्रोल पंप है, जहां डीजल भराने के लिए वाहनों की लाइन लगी रहती है। पंप संचालक की ओर से सुरक्षा के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता। भारी वाहनों के जाम लगने से मार्ग में आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम के चलते चौबीसों घंटे हादसे का खतरा बना रहता है।

Spread the word