November 7, 2024

पूनम को राजनीति विज्ञान में पीएचडी, डॉ. महंत ने दी बधाई

0 पूनम की उपलब्धि से कोरबा व सिंधी समाज गौरवान्वित
कोरबा।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा पूनम ज्ञानचंदानी को राजनीति विज्ञान विषय में (प्रथम पीएचडी अवार्ड) डॉक्टर ऑफ फिलासफी 22 अप्रैल 2024 को अवार्ड दिया गया। पूनम की उपलब्धि से कोरबा जिला व शहर गौरवान्वित हुआ है। सिंधी समाज भी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूनम को उनके घर जाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी और मुंह मीठा कराया। इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद व पार्षद संतोष राठौर ने भी बधाई दी।

कोरबा शहर के रामसागरपारा दर्री रोड निवासी पूनम ज्ञानचंदानी ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से शोध निर्देशक डॉ. एसएल निराला के निर्देशन में (राजनीतिक जागरूकता में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका : एक अध्ययन (छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में) अपना शोध कार्य पूर्ण किया। इस शोध कार्य को पूर्ण करने में उनकी माता ज्योति ज्ञान चंदानी प्रेरणा का स्त्रोत बनी रहीं। चार बहनों में सबसे छोटी पूनम मेहंदी आर्टिस्ट है और 15 साल से इस कला को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपना अध्ययन व शोध कार्य भी जारी रखा। गृहणी होने के बावजूद मां ज्योति ज्ञानचंदानी ने बेटी का हमेशा हौसला बढ़ाया। पूनम का कहना है कि लोग राजनीति और खासकर मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं रहते, उनका प्रयास रहेगा कि अपने शोध के दौरान प्राप्त अनुभवों और इस विषय को लेकर जनता में जागरूकता लाने का काम करेंगी।

Spread the word