भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने प्रचार में फूंकी जान
कोरबा। सात मई को तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों में मतदान होना है। तीसरे चरण के पूरा होते ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कोरबा लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होना है। अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के रणनीतिकारों व चुनाव कार्य से जुड़े प्रबंधकों ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। स्टार प्रचारकों ने प्रचार की बागडोर संभाल ली है।
कोरबा लोकसभा हाईप्रोफाइल सीट है। इस सीट पर कांग्रेस रिपीट तो भाजपा वापसी की तैयारी में है। इसके लिए लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के लिहाज से अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के रणनीतिकारों व चुनाव कार्य से जुड़े प्रबंधकों ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने लोकसभावार बैठकें भी शुरू कर दी है। चुनावी रणनीति बनाने और उसे मैदानी स्तर पर पहुंचाने में भाजपा कांग्रेस दोनों जुटे हैं। राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने लोकसभावार बैठकें भी शुरू कर दी है। खास बात ये कि पोलिंग बूथ और प्रभारियों पर इनकी नजरें हैं। चुनाव में इनकी खास भूमिका रहती है, लिहाजा इनको रिचार्ज करने के साथ ही जिम्मेदारी देने का काम पार्टियों ने शुरू कर दिया है।