January 10, 2025

सियान सदन से निहारिका क्षेत्र में निकली मतदाता जागरूकता रैली

0 आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला पंचायत सीईओ की विशेष उपस्थिति में मतदाताओं को दिलाई अनिवार्य मतदान करने की शपथ
कोरबा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन से चलकर निहारिका क्षेत्र मुख्य मार्ग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली समापन के पश्चात आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा की विशेष उपस्थिति में मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई तथा मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से अपना मतदान करने का आव्हान मतदाताओं से किया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहा है। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई एवं सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज प्रात: 7 बजे से निगम की स्वच्छता दीदियों, एनयूएलएम की सदस्यों तथा निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने सियान सदन से चलकर निहारिका क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। आयुक्त ममगाई एवं सीईओ मिश्रा ने रैली में सम्मिलित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया तथा मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता विनोद शांडिल्य एवं तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, विनोद नेताम, अरूण बघेल, अरूण मिश्रा सहित निगम की स्वच्छता दीदियां, एनयूएलएम की सदस्य तथा अन्य मतदाता उपस्थित थे।
0 मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
रैली समापन के पश्चात आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने शपथ ग्रहण कराई। मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Spread the word