January 10, 2025

पोड़ीबहार कार्यालय में मनाई गई भामा शाह की जयंती

कोरबा। माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वावधान में भामा शाह की जयंती कार्यालय खरमोरा रोड पोड़ीबहार कोरबा में सचिव विनोद कुमार साहू के निवास में मनाई गई। सर्वप्रथम भामा शाह के तैल चित्र की पूजा अर्चना, आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष समिति प्रेमलाल साहू, उपाध्यक्ष सीमा साहू , सचिव विनोद कुमार साहू, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहू, संरक्षक गजानंद, प्रसाद साहू, गोरे लाल साहू, जिला साहू संघ कोरबा के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, समिति के संयुक्त सचिव चक्रधर साहू, पूर्णिमा साहू, खरमोरा केंद्र के अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष छबिलाल साहू, गंगाधर साहू, मोतीलाल साहू सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Spread the word