July 4, 2024

नियमित सफाई नहीं होने से बजबजा रही नाली, दुर्गंध से बढ़ी परेशानी

कोरबा। छुरी नगर के वार्डों मे गंदा पानी निकासी के लिए पंचायत द्वारा बनाए गये नाली की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे नाली गंदगी से भरा पड़ा है। नाली में भरे कचरा के सड़ने से दुर्गंध उठ रही है। मच्छरों की संख्या बढ़ने से आसपास रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। दुर्गंध के कारण घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।
नगर के गली मोहल्ला में बहने वाले गंदा पानी निकासी के लिए नगर पंचायत स्तर पर सभी वार्डों में पक्की नाली बनाई गई है। समय-समय पर नाली की सफाई नहीं किये जाने से नाली में गंदा पानी के साथ कूड़ा कचरा भर गया है। पानी निकासी रूक जाने से नाली बजबजा रही है। तेज दुर्गंध आने लगी है। मच्छर भी पनपने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 5 कंजू घर के सामने बनाए गये नाली को महीनों से सफाई नहीं की गई। सफाई को लेकर सफाई कर्मी, वार्ड पार्षद और सफाई अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। आसपास के लोगों ने बताया उक्त नाली को तीन बार बनाया गया, परन्तु नाली का निर्माण सही मापदंड के अनुसार नहीं बनाए जाने से नाली में पानी रूकने से गंदगी बढ़ रही है। नाली निर्माण के दौरान आसपास के लोगों ने नाली निर्माण की मापदंड को लेकर विरोध जताया था, परंतु इंजीनियर द्वारा लोगों की बातों को अनसुना कर नाली बना दी गई जिसकी सजा आसपास लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नाली बना तो दी गई परंतु सफाई पर कोई ध्यान नहीं है।

Spread the word