January 10, 2025

बीकन स्कूल एसईसीएल कोरबा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

कोरबा। बीकन स्कूल माध्यमिक शाला एसईसीएल कोरबा के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य मनोज बारिश गाटलीब ने की। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्डी कल्पना मिश्रा ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान किया। परीक्षा प्रभारी घनश्याम पटेल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में चंदना अधिकारी, परमिता बारीक, यातिमा अतुल नाथन, देवेन्द्र पांडे, एसके नाडिग, एन हिंडारिया, रश्मि, एमजे चौहान, डी सिंग, सलोमी, बीना साहू, शालिनी केशर, सुदेश सिंह, नरोत्तम, मिठू, निखिलेश, अपराजिता, सांतनु सेठ, सत्यप्रकाश, आंचल, लखन, संतोषी और अरुणा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। अभिभावकों में परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साह व रुचि दिखाई दी। साथ ही विद्यार्थियों में अपने रिजल्ट को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।

Spread the word