January 10, 2025

एसईसीएल ने दर्राखांचा में शुरू किया मिट्टी खनन

0 एक वर्ष बाद भी मकान नापी का नहीं दिया मुआवजा, जीव-जंतु व छोटे-छोटे बच्चों पर मंडरा रहा खतरा
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
एसईसीएल गेवरा खदान प्रबंधन अपने उत्पादन को बढ़ाने आमगांव के दर्राखांचा तक मिट्टी खनन शुरू कर दिया है, जबकि प्रबंधन ने 1 वर्ष पूर्व दर्राखांचा मकान का नापी कर लिया है जिसका मुआवजा अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। वहीं कोयला खनन के लिए करीबन 15 मीटर की दूरी पर ही अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए मिट्टी खनन चालू कर दिया गया है। आचार संहिता के मद्देनजर ग्रामीण शांत हैं। वहीं हैवी ब्लास्टिंग, धूल तथा खदान की गहराई के चलते पानी की निस्तारी समेत अनेक परेशानियों का सामना आसपास के ग्रामवासियों को करना पड़ रहा है।
एसईसीएल प्रबंधन ने ग्राम आमगांव की पुराना बसाहट, नौकरी व मुआवजा को लेकर एक महीना पूर्व त्रिपक्षीय वार्ता के साथ बैठक एवं आवेदन प्रस्तुत किया था। बावजूद अभी तक इस ओर कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब इधर दर्राखांचा एरिया का मिट्टी खनन शुरू कर दिया गया है। इससे ग्रामीण अक्रोशित हो रहे हैं। आचार संहिता को देखते हुए चुप्पी साधे हुए हैं। इस संबंध में आमगांव के सरपंच बृजकुंवर कंवर से संपर्क किया गया, लेकिन नहीं हो पाया। देखना होगा कि जनता की समस्या को लेकर क्षेत्र की सरपंच किस तरह कदम उठाती हैं। ऐसे तो हमेशा जनता के हित के लिए सरपंच बृजकुंवर कंवर आगे रहती हैं, लेकिन इस बार देखना होगा कि दर्राखांचा के रहवासियों को कब तक मुआवजा दिला पाती हैं। फिलहाल खदान नजदीक आ गया है, जीव-जंतु सहित छोटे-छोटे बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। एसईसीएल प्रबंधन इसे संज्ञान में ले और जल्द ही लोगों की समस्या दूर करे या मिट्टी खनन कार्य को रोके। अन्यथा एक वर्ष पूर्व मकान की नापी का मुआवजा दे, ताकि ग्रामीण अन्यत्र निवास कर सकें।

Spread the word