January 10, 2025

अंधेरे कमरे में सामान की तलाश के दौरान जहरीले जीव ने काटा, छात्र की मौत

कोरबा। घर के अंधेरे कमरे में सामान की तलाश करते समय नवमीं के छात्र को जहरीले जंतु ने काट लिया। थोड़ी देर बाद किशोर को बेहोशी छाने लगी। घटना की जानकारी होने पर परिजन किशोर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां घर के इकलौते चिराग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर ली है।
उरगा थानांतर्गत ग्राम दादर कला ढेलवांडीह में भरत लाल कंवर निवास करता है। वह खेती किसानी का काम करता है। उसका इकलौता पुत्र अभिषेक कुमार 14 वर्ष गिधौरी स्थित हाईस्कूल में कक्षा नवमीं की पढ़ाई करता था। वह मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे घर के अंधेरे कमरे में किसी सामान की तलाश कर रहा था। इसी दौरान दाहिने पैर के अंगूठे को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जिसे अभिषेक ने नजर अंदाज कर दिया। थोड़ी देर बाद अभिषेक को बेहोशी छाने लगी। जिसकी जानकारी उसने पिता सहित अन्य परिजनों को दी। माजरा समझ आते ही परिजन अभिषेक को सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया। घर के इकलौते चिराग की मौत से पिता के अलावा मां और इकलौती बहन का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में अस्पताली मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Spread the word