January 10, 2025

पाली ब्लॉक में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति का किया गया विस्तार, डॉ. ओमप्रकाश संयोजक व मनोज बनाए गए सह-संयोजक

0 समिति की चैतमा में हुई बैठक
कोरबा।
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के संगठन विस्तार के लिए पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैतमा में बैठक आयोजित की गयी। संगठन के जिला ग्रामीण संयोजक परस चौहान के नेतृत्व में पाली विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में सघन जन संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम चैतमा गोपालपुर में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बैठक में संगठन के उद्देश्य व कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों व भू-विस्थापितों और उनके परिवार रोजमर्रा की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संगठन की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पीढ़ी-दर-पीढ़ी गांवों में निवास करने वाले किसानों को औद्योगिकीकरण के कारण रोजगार, बसाहट, मुआवजा के लिए भटकना पड़ता है। नौकरशाही के चलते राज्य व केंद्र सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिलता। गांव के किसानों को अपने राजस्व समस्याओं जैसे कि फौती, नामांतरण, बटांकन, के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है। बेरोजगारी, गरीबी, मंहगाई का दंश झेलने वाले परिवारों की बात सुनने के लिए जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन के अधिकारी के पास फुर्सत ही नहीं है। ऐसे सारे समस्याओं का समाधान कराने के लिए उनका संगठन कार्य करती है। उन्होंने गांव की मूलभूत समस्याओं और समाज में व्याप्त अराजकता के खिलाफ संगठन विस्तार के लिए अपील की। बैठक में सर्व सम्मति से पाली विकासखंड में संगठन के विस्तार व आंदोलन विकसित करने के लिए ब्लॉक सयोजन कमेटी का गठन किया गया। सयोजक डॉ. ओमप्रकाश, सह-संयोजक मनोज कुमार व अन्य सदस्य बनाया गया। इनके नेतृत्व में 1 माह में पाली ब्लॉक के हर गांव तक संगठन का विस्तार करने और सम्मेलन पूरा कर पूर्ण कमेटी बनाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के उपाधयक्ष बसंत कुमार कंवर, सदस्य अनुसुइया राठौर, ललित महिलांगे मीडिया प्रभारी, पारस चौहान, राजकुमार, इतवार, धुरसिंह, गुलाब दास, जगदीश, सुकलाल, बालाराम, सरोज कुमार, मनोज दास, रामकुमार, ललित राम, लघुन पाल, भोनू कंवर, रामलाल, रामनारायण, फेकूराम, डब्लू, घनश्याम, राजेंद्र यादव, सरजू मरावी, तुषार निर्मलकर, मनीष पाल कवर, घासीराम, प्रकाश कंवर, सरोज चौहान, राजू सारथी, रमेश यादव, गजपाल यादव, भंवर लाल यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word