January 10, 2025

राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन

कोरबा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम/वीवीपेट मशीनों (बैलेट यूनिट/कंट्रोल यूनिट) का सप्लीमेंट्री रेण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
प्रेक्षक सुखदेव पगारे एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी एवं भरतपुर दो विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे उपस्थित थीं।

Spread the word