October 5, 2024

तेज रफ्तार पिकअप घाट में पलटा, 2 की मौत

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 82

0 6 गंभीर रूप से घायल अस्पताल दाखिल
कोरबा।
यात्रियों से भरा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन कटघोरा से बाजार कर फुटकर व्यवसायियों को लेकर पहाड़ गांव बाजार जा रहा था। पिकअप में 13 लोग सवार थे। इस दौरान जटगा चौकी अंर्तगत रावा और पहाड़ बीच मुख्य मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 6 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में कुछ यात्री वाहन के नीचे दब गए थे, उन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गवाने वालों का नाम ओमप्रकाश जायसवाल और रामकुमार है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
0 भैंस से टकराई बाइक, एक की मौत
जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं बड़ा भाई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक 7 तारीख को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने बिलासपुर जा रहे थे। उनकी बाइक सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गई थी। यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर पोड़ी-उपरोड़ा के पास हुआ है। छोटा भाई रूपेश कुमार सूर्यवंशी (25) अपने बड़े भाई कमलेश और एक मित्र के साथ सरगुजा से अपने गृहग्राम बिलासपुर लौट रहे थे, ताकि 7 तारीख को होने वाले मतदान में हिस्सा ले सके। रूपेश के बड़े भाई कमलेश ने बताया कि वे मूलत: बिलासपुर के परसाही गांव के रहने वाले हैं। सरगुजा के परसा में अडानी कंपनी का काम चल रहा है, जहां केजीएस कंपनी के अंतर्गत पोताई का काम करते हैं। वो और उसका छोटा भाई रूपेश और गांव में रहने वाला शैलेन्द्र तीनों एक साथ काम करते थे।

Spread the word