January 9, 2025

हाथियों ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की रौंदी फसल

0 एतमानगर व केंदई रेंज में 49 हाथियों की बनी है मौजूदगी
कोरबा।
जिले के वनमंडल कटघोरा व कोरबा में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। जहां कोरबा वनमंडल में 5 दर्जन के लगभग हाथी कुदमुरा रेंज के लबेद तथा कोरबा के कमरन व गेराव में विचरण कर रहे हैं, वहीं कटघोरा वनमंडल के एतमानगर व केंदई रेंज में 49 हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है।
कोरबा वनमंडल में सक्रिय हाथियों ने लबेद गांव में उत्पात मचाते हुए दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया है। हाथियों के लबेद पहुंचने व फसल रौंदे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ नुकसानी का आकलन करने में जुट गया है, जबकि गेरांव व कमरन पंहुचे हाथियों की निगरानी संबंधित अमला कर रहा है। हाथियों के दल ने यहां भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसका आकलन जारी है। उधर कटघोरा वनमंडल के पचरा व केंदई के लालपुर क्षेत्र में भी हाथियों की मौजुदगी लगातार बनी हुई है। हाथियों का दल यहां जंगल-जंगल विचरण कर रहा है। आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं आने के कारण विशेष नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Spread the word