January 1, 2025

निदेशक तकनीकी ने की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा

कोरबा। निदेशक तकनीकी (यो/परि) फ्रैंकलिन जयकुमार कल शाम को कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे। खदान में उतरकर उन्होंने कैट पैच सहित खदान के विभिन्न हिस्सों में जाकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने इन-पिट कन्वेयर सिस्टम के संचालन का निरीक्षण भी किया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह डीटी के साथ रहे।

Spread the word