July 4, 2024

अश्लील वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर युवक से ठगे 83 हजार

कोरबा। शातिर ठग मेहनत की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने नए नए तरीके अपना रहे हैं। अब ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ठग के झांसे में आकर युवक ने 83 हजार रुपये गंवा दिए। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर 28 अप्रैल को अननोन नंबर से कॉल आया। युवक से कॉल करने वाले ने सप्ताह भर पहले घटित घटना के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान युवक ने कुछ बातें शेयर कर दिया। इसके साथ ही शातिर ठग एक सप्ताह पहले घटित घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का भय दिखाने लगा। उसने सोशल मीडिया से वायरल वीडियो को हटाने के लिए क्यूआर कोड की मांग की, ताकि रकम हासिल किया जा सके। उसकी बातों में आकर युवक ने किश्त दर किश्त 83 हजार 500 रुपये दे दिए। खास बात तो यह है कि युवक को कॉल करने वाले ठग ने खुद को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा बताया था। उसके लगातार रुपये मांग किए जाने से युवक को संदेह हुआ आखिरकार उसने अपने करीबियों से चर्चा उपरांत मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

Spread the word