December 25, 2024

अधिकारियों ने किया एसईसीएल की खदानों का निरीक्षण

कोरबा। एसईसीएल के अधिकारियों ने मेगा परियोजनाओं का जायजा लिया है। निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने दीपका खदान का दौरा किया। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (यो/परि) एन फ्रैंकलिन जयकुमार तड़के कुसमुंडा खदान पहुंचे। उन्होंने कोयला खनन का जायजा लिया। रामावतार मीना उप-महानिदेशक खान सुरक्षा पश्चिमी अंचल नागपुर ने भी कुसमुंडा खदान का दौरा किया।
एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने फेस तक पहुंचकर ओबी रिमूवल एवं कोयला खनन का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मासिक लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (यो/परि) एन फ्रैंकलिन जयकुमार तड़के कुसमुंडा मेगापरियोजना के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने खनन गतिविधियों का जायजा लिया। वे डिपार्टमेंटल कैट फेस गए तथा ओबी रिमूवल सहित अन्य खनन गतिविधियों की समीक्षा की। जयकुमार द्वारा हाल ही में आरवीआर कंपनी द्वारा कमीशन किए गए टीआरएस (ट्रक रिसीविंग स्टेशन) का भी अवलोकन किया गया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह साथ रहे।

इसी तरह रामावतार मीना उप-महानिदेशक खान सुरक्षा पश्चिमी अंचल नागपुर द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान मीना ने कुसमुंडा खदान में ईस्टर्न पैच सहित विभिन्न जगहों पर जाकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने साइलो, ठेका कामगारों के कैंप का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने डिपार्टमेंटल पैच में मॉक ड्रिल का जायजा लेते हुए किसी अप्रिय घटना की स्थिति में प्रतिक्रिया समय की भी समीक्षा की। इससे पहले आगमन पर कुसमुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह ने मीना एवं खान सुरक्षा निदेशालय से पधारे अन्य निदेशकों का आत्मीय स्वागत किया।

Spread the word