मकान निर्माण का बकाया रकम न देने से युवक ने पत्नी व बच्ची की हत्याकर की थी आत्महत्या
0 धारा 306 की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा। कुकरीचोली कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मकान निर्माण का बकाया रकम न देने से युवक ने पत्ली व बच्ची की हत्याकर आत्महत्या की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
उरगा थाना के भाठापारा कुकरीचोली में जयराम रजक के मकान भीतर कमरे में 3 व्यक्तियों का शव पड़ा मिला था। मौके पर उपस्थित मृतक के भाई श्रीराम रजक पिता स्व. बुधवारसाय रजक साकिन भाठापारा कुकरीचोली के बताये अनुसार मर्ग इंटीमेंशन चाक कर शव का पंचनामा कार्रवाई बाद पीएम कराया गया। प्रथम दृष्टया मामला अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करना पाये जाने पर अपराध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना से मृतक जयराम रजक का लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें मकान निर्माण का बकाया राशि 188100 रुपये संतोषी पति लाल सिंह निवासी सिलयारीभाठा के द्वारा नहीं देने से मरने जा रहा हूं लेख है प्राप्त हुआ। घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट व मृतक के साथ काम करने वाले मिस्त्री, लेबर, रेजा के कथन के अवलोकन पर अपराध धारा 306 भादवि का घटित होना पाये जाने पर आरोपी संतोषी जगत पति लालसिंह जगत साकिन सिलयारीभाठा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संतोषी जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक विलायत हुसैन, सहायक उपनिरीक्षक अनिल खाण्डे, संतराम सिन्हा (पदस्थापना थाना पसान) प्रधान आरक्षक सचिन नवनीत, आरक्षक राम पाटले, कौशल प्रसाद, राम कुमार साहू, नितेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।