महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक सीट के पीछे दो विद्यार्थी
0 जिले में 15 शासकीय और 13 निजी कॉलेज हैं संचालित
कोरबा। नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 28 कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। जिले में इस बार एक सीट पर प्रवेश का दावा करने वाले छात्रों की संख्या इस बार 2 से अधिक नहीं होगी। बेहतर अंक से पास होने वाले छात्रों को मनपसंद कॉलेज मिल जाएंगे पर कम अंक वालों को कॉलेजों का विकल्प तैयार रखना होगा।
कोरबा में 15 गवर्नमेंट कॉलेज संचालित हैं। इन सभी कॉलेजों में स्नातक कोर्स (कला, वाणिज्य व साइंस) हैं। कुछ कॉलेजों में बीबीए, बीसीए व डीसीए कोर्स भी हैं। इसी तरह 13 प्राइवेट कॉलेजों में 1 नर्सिंग कॉलेज, 2 बीएड कॉलेज व एक लॉ कॉलेज हैं। इस तरह प्राइवेट के 9 कॉलेजों में स्नातक के सामान्य कोर्स संचालित हैं। सामान्य कोर्स से उच्च शिक्षा के लिए 24 कॉलेजों में छात्र-छात्राएं अधिक दाखिला लेते हैं, क्योंकि इसके लिए उन्हें कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।
इन 24 कॉलेजों में स्नातक कला, वाणिज्य व साइंस संकाय की कुल सीटों की बात करें तो 5680 है। बीबीए, बीसीए, डीसीए की बात की जाए तो इसके लिए सीमित कॉलेजों में मात्र 340 सीट ही है। इस तरह जिले से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए 6000 सीटें जिले में ही उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से 2023-24 में पास आउट होने वाले छात्रों की संख्या 8235 है, जबकि सीबीएसई से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 3000 है। बीते साल छग माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं पास छात्रों की संख्या ही 11185 थी, इसके कारण प्रवेश पाने के लिए छात्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। सीबीएसई के साथ सीजी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र जिनके मार्क्स 85 प्रतिशत से अधिक होते हैं वे अपने जिले में रहकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। ऐसे छात्रों की संख्या सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से अधिक होती है।