December 25, 2024

एसईसीएल कर्मी को ठोकर मारने वाला ट्रेलर ढाबे के बाहर पकड़ा गया

0 घटनास्थल पर ही कर्मी की हो गई थी मौत
कोरबा।
कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुए घटना में एक एसईसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दुर्घटनाकारित चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था, जिसे बांगो पुलिस ने घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर पकड़ लिया।
बीते शुक्रवार को एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत कर्मी शिव नारायण गुप्ता पिता हरिलाल (40) ड्यूटी समाप्त कर कुसमुंडा से अपने गृहग्राम भटगांव दोपहिया वाहन से जा रहा था। इसी दौरान कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग अंतर्गत ग्राम लमना के पास मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार रसोई गैस लोड ट्रक वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मृतक का सिर का हिस्सा बुरी तरह से चपेट में आ गया था, जिस वजह से कर्मी की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, इधर घटना की सूचना पर बांगो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, घटनास्थल से शव को उठाकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस की एक टीम दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को ढूंढ़ने में लग गई, इस दौरान घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर यह वाहन सड़क किनारे एक ढाबे के पास खड़ा मिला। शव के सिर का हिस्से के कुछ अवशेष ट्रक के सामने के हिस्से में चिपके हुए थे।

Spread the word