December 24, 2024

सड़क दुर्घटना में सेल्समैन की हुई मौत

कोरबा। कटघोरा के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छुरी क्षेत्र के रहने वाले केशव चौहान से की गई है जो कटघोरा के एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करता था। घटना शुक्रवार-शनिवार की देर रात की बताई जा रही है।
कटघोरा के एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले युवक-युवती सुतर्रा के पास आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात युवक-युवती अलग-अलग तीन बाइक पर बैठकर कटघोरा लौटे थे। अपने स्टाफ को छोड़कर युवक वापस सुतर्रा की ओर जा रहे थे। तीनों युवक अलग-अलग बाइक पर सवार थे। इस बीच एक युवक हादसे का शिकार हो गया, लेकिन इसकी जानकारी दो अन्य बाइक पर सवार उसके दोस्तों को नहीं हुई। दोनों दोस्त अपने-अपने घर चले गए। शनिवार सुबह सुतर्रा के पास सड़क किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। उसकी पहचान केशव चौहान से की गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। मौका स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस केशव की मौत को हादसे से जोड़कर देख रही है। घटना से केशव के परिवार में मातम पसरा है। एक दिन पहले हरदीबाजार क्षेत्र में भी एक सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गई थी। हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम नेवसा रेल ओवरब्रिज के पास एक बाइक ओवरब्रिज से लगभग 20 फीट नीचे गिर गई थी। घटना में राजकुमार आर्मो की मौत हो गई थी।

Spread the word