December 24, 2024

ममेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी के आशिक ने की थी पति की हत्या

0 दीपका पुलिस ने सुलझाई हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी पकड़े गए
कोरबा।
हरदीबाजार रोड किनारे हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को दीपका पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के आशिक ने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मामले आरोपी दयाशंकर यादव पिता स्व. धनीराम यादव (30) साकिन दादर थाना दीपका और सतीश यादव पिता स्व. रामरतन यादव (29) साकिन कटरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा को पकड़ा है।
बीते 1 मार्च को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 का चालक अजय भार्गव दीपका हरदीबाजार रोड 19 नंबर कांटा के पास गड्ढा के कीचड़ में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया। परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया। परिजनों द्वारा मृतक का अवैध संबंध ग्राम मांगामार का संदेही की पत्नी के साथ होना उसी अवैध संबंध के कारण मृतक अजय भार्गव की हत्या होना शंका जाहिर किया था। इसी आधार पर थाना दीपका पुलिस भी प्रकरण को हत्या मानकर गंभीरता से विवेचना कर रही थी। इसी कड़ी में संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध एवं फोन में बातचीत का रिकॉर्डिंग को सुनने पर संदेही ने आक्रोश में आकर अजय भार्गव की हत्या करने का प्लान बनाया और दिनांक घटना को बाइक में अपने ममेरा भाई के साथ आकर मृतक अजय भार्गव को हाथ झापड़ से मारना व कीचड़ में दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Spread the word