फोरलेन सड़क में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर भरा पानी
कोरबा। कोरबा कुसमुंडा फोरलेन सड़क पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की निगरानी में बन रही है, जो इस बरसात भी पूरी तरह से नहीं बन पाई है और जिन स्थानों पर बन गई है वहां थोड़ी देर हो रही बरसात ने काम की पोल भी खोल कर रख दी है, क्योंकि कुछ ही देर की बारिश से यह मार्ग कई स्थानों पर जलमग्न हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर ही तालाब के समान भरा पड़ा है।
यह स्थिति कोरबा-कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत विशेषत: दो स्थान पर निर्मित हो रही है, जिसमें पहली विकास नगर गुरुद्वारा के ठीक पीछे और गेवरा रोड स्टेशन से कुछ ही दूर पहले की है। यहां बीते मंगलवार की देर शाम हुई बारिश से फोर लेन सड़क लगभग 100 मीटर तक लबालब पानी से भर गई जिससे इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया। भारी भरकम वाहन भी इस लबालब भरे पानी की वजह सी सीधी फोरलेन रास्ते को छोड़ व्यवसायिक मार्ग का उपयोग करने लगे। वहीं बरमपुर मोड से आगे की भी नई बनी सड़क की भी यही स्थिती है। यहां भी सड़क पर पानी भर रहा है। इन स्थानों पर पानी भरने की मुख्य वजह पानी निकासी के लिए किसी तरह की भी व्यवस्था नहीं होना है, जबकि इस स्थान की भागोलिक स्थिति शुरू से ही नजर आ रही है।
0 दो सड़क के बीच रुक रहा पानी
विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा के पीछे विरक बस ऑफिस से शिवमंदिर चौक तक फोरलेन सड़क के ठीक बगल फोरलेन सड़क से कुछ इंच ऊंची व्यवसायिक दुकानों से लगी डामरीकरण सड़क है। एक ओर यह सड़क दूसरी ओर फोरलेन की सड़क, बारिश का पानी दोनों ही सड़कों के बीच रुक रहा है। इसके अलावा यहीं पर इमलीछापर चौक की ओर ओवरब्रिज की चढ़ाई भी शुरू होनी है, जिससे आने वाले दिनों में ओवर ब्रिज सड़क के साथ बारिश का पानी भी इसी स्थान पर उतरेगा, जहां आज पानी भरा हुआ है। समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो सड़क पर बने तालाब को नहर बनने में देर नहीं लगेगी। लोगों को सड़क बनने के बावजूद परेशानी से जूझना पड़ेगा और सड़क खस्ताहाल होगी।