December 24, 2024

कार्यकारी निदेशक ने एनटीपीसी कोरबा में टाउनशिप एसटीपी का किया उद्घाटन

कोरबा। सी. शिवकुमार कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-।।, यूएसएससी और ऐश नई पहल) ने एनटीपीसी कोरबा में टाउनशिप एसटीपी का बुधवार 22 मई को उद्घाटन किया। इस मौके पर सरित माहेश्वरी (परियोजना प्रमुख कोरबा), अर्नब मैत्रा (जीएम ओ एंड एम), सोमनाथ बनर्जी (जीएम मेंटेनेंस) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान काफिले ने स्थल के चारों ओर चक्कर भी लगाया।

सी. शिवकुमार और सरित माहेश्वरी ने स्थान पर पौधारोपण किया। इसके पूर्व कार्यकारी निदेशक शिवकुमार का कोरबा पहुंचने पर एनटीपीसी कोरबा ने स्वागत किया।

Spread the word