November 7, 2024

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0 विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से की शिकायत
कोरबा।
एसईसीएल के पुर्नवास ग्राम सर्वमंगला नगर, वार्ड क्र. 54 में बार-बार बिजली की कटौती होने से ग्रामवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी इस भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताए हुए कहा कि ग्राम में लाइट की लचर व्यवस्था है। गांव में कई मोहल्ले में बिजली के पोल नहीं है तो कहीं तार लटक रहे हैं तो कहीं पर तार गिरने की संभावना है, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में बार-बार विद्युत विभाग को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकला है। ग्रामवासियों की यह भी मांग है कि हमें सबस्टेशन की जरूरत है, जिससे बिजली की बार-बार कटौती नहीं होगी। अगर व्यवस्था नहीं करते हैं तो समस्त ग्रामवासी 5 जून के बाद आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी बिजली विभाग की होगी। इधर विद्युत अभियंता बीबी नेताम ने ग्रामीणों को उनकी समस्या का जल्द समाधान करने आश्वाशन दिया है।

Spread the word