December 29, 2024

परसखोला पिकनिक स्पॉट में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

कोरबा। परसखोला पिकनिक स्पॉट में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली है। जानकारी मिलने उपरांत बालको पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच कार्रवाई की है।
जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाखोला पिकनिक स्पॉट में रोज की तरह ग्रामीण झरने में नहाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक युवक का शव पानी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद अन्य लोगों के साथ घटना की सूचना बालको पुलिस को दी गई। मृतक के शव से कुछ दूर पर उसके कपड़े, चश्मे, गाड़ी की चाबी के साथ अन्य सामान बरामद हुए हैं। मृतक के पास से एक दस्तावेज मिला है, जिसमें उसका नाम विजय कुमार पिता ईश्वर सिंह, पता विजय नगर बताया जा रहा है। बहरहाल मौके पर पहुंच एएसआई चंद्रशेखर वैष्णव व आरक्षक संजीव सिंह शव के पंचनामा कार्रवाई की। तदुपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Spread the word