December 23, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का सदस्यता अभियान

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधियों द्वारा कोरबा जिले के सभी संभाग, उपसंभाग एवं वितरण केंद्रों में प्रवास कर सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत बरपाली, सोहागपुर, रामपुर, करतला, भैसमा, कोरबा उपसंभाग, रजगामार, बालको, दर्री ग्रामीण एवं जोन, पाली, चैतमा, बांगो, तुलसी नगर, पाड़ीमार तथा उपसंभाग एवं संभागीय कार्यालय कटघोरा में दौरा कर सभी नियमित एवं अनियमित रूप से कार्य करने वाले बिजली कर्मियों को महासंघ के संगठनात्मक स्वरूप से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इससे प्रभावित होकर लगभग 100 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है।
कोरबा वृत्त से प्रतिनिधियों में सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, भुवनेश्वर साहू, अजय मिश्रा, सुनीता जायसवाल, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, देवानंद बढ़ई, छत्रपाल सिंह, मनीष सिंह, नरोत्तम धारी, संजय पटेल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र साहू, शरद पटेल एवं संतोष साहू के सराहनीय सहयोग से महासंघ का सदस्यता अभियान लगातार जारी है।

Spread the word