September 17, 2024

एक पेड़ मां के नाम अजगरबहार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोपे पौधा

कोरबा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में 22 से 28 जुलाई तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे हैं इसी के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार में दिनांक २७ शनिवार को युवा व इको क्लब के संरक्षक प्राचार्य लखन लाल डहरिया के निर्देशन व नोडल शिक्षक मानसिंह राठिया व्याख्याता के मार्गदर्शन और अध्यक्ष कुमारी ज्योति यादव के नेतृत्व में माताओं, क्लब के सदस्यों, शिक्षकों व वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही रोपे गये पौधों की देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई।

क्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य लखन लाल डहरिया, व्याख्याता मानसिंह राठिया, अमर सिंह प्रेमी, सुभाष चंद्र महतो, गिरधारी लाल यादव, के.बी. निमजा, नेहारानी राठौर, आभा सिंह, मंजुलता सिंह, शिक्षक नलिनीकांत साहू, शिवकुमार पटेल, संजय पाटले, क्लब के सदस्य कुमारी छाया, कुमारी अंशु , कुमारी तुलसी, पवन कुमार, दिव्यांश, जगदीश , कुमारी धनेश्वरी, कुमारी परमेश्वरी, कुमारी स्वाति, विष्णु कुमार, कुमारी दुर्गेश्वरी, बुधराज, सुकवारो यादव, सुनीता यादव, सरोज तंवर ,बृजबाई मंझवार, नीराबाई, भृत्य शनिराम, रांगुराम आदि उपस्थित रहे।

Spread the word