November 7, 2024

लोटनापारा में न्योता भोज के साथ रोपे गए पौधे

हरदीबाजार। पाली ब्लॉक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला लोटनापारा में रविवार को न्योता भोज का आयोजन किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधों का रोपण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत उतरदा के सभी स्कूलों में न्योता भोज कार्यक्रम के तहत बच्चों को भोजन कराया गया। न्योता भोज में पौष्टिक आहार के तहत केला, सेव, अंगूर, खीर, पूड़ी, बड़ा खिलाया गया।
कार्यक्रम में सरपंच ओंकार सिंह नेटी, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, भूतपूर्व सरपंच जनक राम पोर्ते, पंच विनोद धु्रव, दिलहरण टेकाम, बाबूलाल साहू, कृषि मरावी, सुखसिंह त्रिलोक पटेल, अमर सिंह, मेघनाथ पटेल एवं समस्त प्रधान पाठक, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पी.पी. अंचल के अलावा सुरेंद्र कुमार साहू, शिवनारायण बृजवासी, त्रिभुवन पाल, अरीमा मिंज, छबीराम अहीर, बैसाखू प्रसाद वरकड़े, डीके सिंगौर, नित्यानंद नेती, छतराम आदित्य, मधु बनर्जी, नरेंद्र कवर, सतरुहान सिंह मरकाम, ठंडा बाई सहित ग्राम के वरिष्ठ उपस्थित रहे।

वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन 22 से 28 जुलाई तक प्राथमिक शाला नेवसा संकुल हरदीबाजार विखं पाली में किया गया। इस तारतम्य में सातवां दिवस न्योता भोजन का आयोजन शाला की तरफ से रखा गया। इसमें ग्राम पंचायत नेवसा के उप सरपंच शिवलाल यादव, एसएमसी अध्यक्ष बद्रिका धीवर, शिक्षाविद कान्हा निकुंज, पालक सदस्य विनीता केवट, लक्ष्मी धीवर, सुनीता चौहान, मंदाकिनी यादव और हरदीबाजार के सीएसी तरूण डिक्सेना, प्रधान पाठक मंजूलता राठौर सहायक शिक्षक वर्षा डिक्सेना एवं शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word