December 23, 2024

फल दुकान में घुसी कार, संचालक बाल-बाल बचा

हरदीबाजार। चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चालन से कार एक फल दुकान में जा घुसी। घटना में फल दुकान संचालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे के बीच एक वैगन आर कार सीजी 12 एएक्स 6437 का चालक नराईबोध निवासी गुहाराम साहू एक हाथ और पर से पैरालिसिस होने के बावजूद लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगे फल दुकान पर कार को घुसा दिया। इस घटना में दुकान का संचालक मणिशंकर पाटले एवं उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। लोगों का कहना है कि गुहा राम साहू पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है। इस तरह की घटना और भी हो चुकी है। मामले को आपसी राजीनामा कर सुलझा लिया गया है।

Spread the word