December 23, 2024

गेवरा बस्ती सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


कुसमुंडा। आदर्श नगर कुसमुंडा गेवराबस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र कल के भविष्य हैं।

भारत के विकास में इन छात्र-छात्राओं की भूमिका अग्रणी होगी। स्वतंत्रता दिवस की बच्चों को जानकारी दी। शहीदों को याद कर उनकी वीरता की कहानियां विद्यार्थियों को सुनाईं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि कौशिक, दीपचंद जंगेला, शांतिलाल राठौर, पार्षद अजय प्रसाद, राजेश पटेल, प्रदीप पटले, जितेंद्र साहू, सालिक राम दुबे, व सभी आचार्य दीदी एवं बड़ी संख्या में भैया बहिन उपस्थित रहे।

Spread the word