April 11, 2025

उधार में दिए गए रकम को वापस मांगने पर पिटाई

कोरबा। उधार में दिए गए अपने ही रुपए वापस मांगने पर ग्रामीण के साथ निर्दयता दिखाई गई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
पीड़ित सुरेश सारथी पिता शिवप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष पता खुर्रूभांठा पचरा थाना बांगो का निवासी है। सचिन सारथी उसके बड़े पापा का लड़का है, कुछ दिन पूर्व सचिन सारथी को 25,000 रूपये की जरूरत पड़ने पर प्रार्थी सुरेश से उधारी में लिया था। प्रार्थी ने खुद को पैसों की जरूरत पड़ने पर 15 अगस्त 2024 को लगभग 11 बजे सचिन सारथी से गांव के नहर के पास मुलाकात होने पर पैसा वापस मांगा तो भड़क उठा। बार- बार पैसा मांगते हो कहकर गंदी-गंदी गाली देते हुये, जान से मारने की धमकी देकर सचिन ने प्रार्थी की गर्दन को पकड़कर मरोड़ दिया और उसे जमीन में पटक दिया। गाली गलौच सुनकर एवं घटना देखकर छतरपाल गोंड ने बीच बचाव किया।बांगो पुलिस ने चोटिल सुरेश की रिपोर्ट पर सचिन सारथी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Spread the word