December 23, 2024

जाम से निपटने ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

Oplus_0

कोरबा। शाम होते ही शहर के पॉम मॉल में लग रहे जाम की स्थिति से निपटने के लिए फिर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनो को क्रेन से उठाकर जब्त किया गया है।
बता दें कि सड़क लोगों के आने-जाने के लिए है न कि गाड़ियां खड़ी कर राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने या सामान रखकर कारोबार के लिए। यह बात कहते-कहते पुलिस-प्रशासन थक गई, पर लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में यातायात पुलिस की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर कार्यवाही का डंडा लेकर सड़क व्यवस्था के सुधार अभियान में उतरी। यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने शहर में निकली यातायात पुलिस ने मुख्य मार्ग के पॉम मॉल के समीप एक दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की है। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग मे वाहन खड़ा करने वाले चालकों के वाहनों के पहिए लॉक किए गए और उनसे जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को 1 दिन के भीतर ही शहर के अलग-अलग स्थान में लगभग 1 दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन में लॉक करने की कार्रवाई की गई है।

Spread the word