December 23, 2024

स्कूटी चोरी करने वाला युवक पकड़ाया


कोरबा। टीपी नगर स्थित एसबीआई बैंक के पास से स्कूटी चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से स्कूटी प्लेजर के सीजी 12 एए 4973 बरामद किया गया है।
सीएसईबी पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी विजय चौहान पिता स्व. अंगदराम चौहान उम्र 24 साल सा. चेकपोस्ट थाना बालकोनगर को पकड़ा है। प्रार्थी सुरेश कुमार सिंह ने 1 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टी पी नगर स्टेट बैंक के बाहर से स्कूटी प्लेजर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 521/ 2024 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी विजय चौहान को पकड़कर पुछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये स्कूटी प्लेजर को अपने कब्जे में बुधवारी में छिपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word