December 23, 2024

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आशिता ने जीता सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स का खिताब

कोरबा। राज्य स्तरीय एथेलिक्स शालेय खेल प्रतियोगिता बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 21 से 23 सितंबर तक आयोजित किया गया। डीपीएस बालको कक्षा आठवीं की छात्रा अशिता यादव पिता कैलाश यादव ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100मी., 200मी. दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 400मी. रीले में रजत पदक जीता है। वहीं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स का खिताब भी आशिता ने आपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन से आशिता कोरबा जिला ही नहीं बल्कि बिलासपुर संभाग का नाम रोशन किया है। आशिता समेत संभाग के अन्य छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत बिलासपुर संभाग को ओवर आल चैंपियनशिप का खिताब भी प्राप्त हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। आशिता ने अपनी इस दोहरी सफलता का श्रेय आपनी माता अनुराधा यादव और स्कूल के खेल शिक्षक एस.एन. शुक्ला सहित प्राचार्य कैलाश पवार को दिया। बालको डीपीएस के शिक्षक-शिक्षिकाएं और परिवार के सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

Spread the word