December 23, 2024

अखबार वितरक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ. कलाम का जन्मदिवस

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की ओर से पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को अखबार वितरक दिवस मनाया गया। डॉ. कलाम बचपन में अखबार वितरण का कार्य करते थे। इस कारण उनके जन्मदिवस पर नमन कर याद किया गया। इस अवसर पर संरक्षक पदुम सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा व जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, सचिव जय सिंह नेताम, लक्ष्मी राठौर, रामा, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, कृष्ण कुमार निर्मलकर, राय सिंह, दिनेश वैष्णव, सुधीश, विलसन, हर्ष नेताम, देव पटेल, गोलू देवांगन, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक, यश नेताम, आयुष, लाला, बजरंग, राजेश पाल, शुभंकर आदि उपस्थित थे।

Spread the word