December 23, 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल-पाली की शक्ति केंद्रों की बैठकों का दौर शुरू

हिमांशु डिक्सेना / पाली –

भारतीय युवा मोर्चा मंडल पाली के शक्ति केंद्र सैला की बैठक आज दो चरणों मे सम्पन्न हुई । बैठक का पहला चरण ग्राम सैला में हुआ । जहाँ भाजपा जिला महामंत्री संजय भावनानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने का आह्वान किया उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगामी विस चुनाव में गेम चेंजर है । उनमें इतनी क्षमता है की वो किसी भी शक्ति केंद्र में भाजपा को बहुमत दिला सकते है । बैठक का दूसरा चरण ग्राम खैराबहार में सम्पन हुआ जहाँ भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राजा डिक्सेना ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । बैठक को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, मोहन डिक्सेना, कैलाश खान, प्रभात दुबे, भूपेंद्र कुर्रे,विशाल मोटवानी आदि ने भी संबोधित किया । इस बैठक में प्रमुख रूप से राज्य युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उइके, भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य अजीत श्रीवास, श्रवण महंत, वीरेंद्र डिक्सेना,  अशोक डिक्सेना, नरेंद्र डिक्सेना, दरबार जगत, आदि उपस्तिथ रहे ।

Spread the word