December 23, 2024

राज्यपाल के निधन पर प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक… प्रदेश में सिर्फ कल झंडोत्तोलन का होगा कार्यक्रम…तमाम रंगारंग कार्यक्रम और आयोजन रद्द

रायपुर /सेन्ट्रल न्यूज़ छत्तीसगढ़ आशुतोष शर्मा

राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। लिहाजा कल पूरे राज्य में सिर्फ झंडोत्तोलन के कार्यक्रम होंगे। तमाम रंगारंग कार्यक्रमों और अन्य आयोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन की खबर मीडिया को बतायी। स्कूलों और दफ्तरों के अलावे पूरे प्रदेश में होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम अब रद्द कर दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन पर सात दिन का प्रदेश में राजकीय शोक होगा। राज्यपाल बलरामदास टंडन को आज सुबह गंभीर कार्डियेक अरेस्ट के बाद रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वो पिछले करीब 5 घंटे से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, डाक्टरों की पूरी टीम निगरानी कर रही थी, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका।

राज्यपाल बलरामदास टंडन का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया जायेगा। स्पेशल विमान से राज्यपाल का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Spread the word