बोईदा में बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर निकाली कलश यात्रा
हरदीबाजार। पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बोईदा क्रांति मैदान में बुढ़ादेव पूजन एवं कलश यात्रा पूजा का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया। कलश यात्रा क्रांति मैदान से बस स्टैंड, बस्ती होकर सडक़पारा का भ्रमण किया गया। ग्राम भ्रमण के बाद बुढ़ादेव की पूजा अर्चना की गई। आदिवासी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम शामिल हुए। आयोजन में समाज के सभी महिला, पुरुष बच्चे एवं गणमान्य नागरिक के साथ राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा श्याम सिंह मरकाम, अखिल गोंड़ समाज महासभा केंद्र जेवरा जाम बाई श्याम, छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य रघुराज सिंह उइके, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य श्रवण यादव, मन्नू राठौर, जगत नेताम, बसंत मरावी, चन्द्रिका प्रसाद उइके, चन्द्रभान पोर्ते, पटवारी गोविंद कंवर, डीपी कोराम, वरुण मरावी, उत्तम मरावी, दुर्गेश मरावी, राजेश जगत, बलदेव मरावी, कपिल मरावी, बलदेव जगत, तुलाराम ओटी, हनुमान दास मानिकपुरी उपस्थित थे।