पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट
प्रमुख स्थलों में की गई जवानों की तैनाती
कोरबा। जिले के अधिकांश पिकनिक स्थलों में चारों ओर जितनी सुंदरता है, उतना ही खतरा भी बना रहता है। जल भराव और फिसलन भरे पथरीले स्थल में जरा सी चूक समस्या बन सकती है। पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के प्रशासनिक इंतजाम की भी कमी है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बार खास तैयारी की है। एसपी ने पर्यटन स्थलों में जवानों को तैनात करने की बात कही है।
पखवाड़े भर से ही पिकनिक स्थल गुलजार बने हुए हैं। कोरबा जिले की प्राकृतिक वादियों में सतरेंगा, बुका, केंदई, देवपहरी, रानी झरना, झोरा घाट और बांगो जैसे पर्यटन स्थल में लोग अक्सर परिवार के साथ पहुंचते हैं। हरी भरी वादियों के बीच पिकनिक स्थलों में नदी नालों के बीच उजला चमकता हुआ पथरीला चट्टान देखने वालों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। पानी की धार से तराशे गए इन चट्टानों में सूरज निकलने से लेकर सूरज के डूबने तक चमक ही नहीं, बल्कि फिसलन के साथ पानी की गहराइयों में भी ले जा सकती है। मस्ती और मनोरंजन के लिए परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों में सुकुन के पल गुजारने वालों के लिए माहौल कब आफत में तब्दील हो जाए कहा नहीं जा सकता। लिहाजा सुरक्षा जरूरी है।